Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Under-19 World Cup: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर टीम इंडिया को दी बधाई

Under-19 World Cup: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर टीम इंडिया को दी बधाई

अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर के टीम को बधाई दी है. उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से अपने बेस्ट देते रहें और खेल का मजा लेते रहें. उन्होंने खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Advertisement
Sachin Tendulkar congratulates under 19 cricket team
  • February 3, 2018 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्डकप में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी देश के नाम कर ली है. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत के बाद उसे देश भर से बधाईयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर देश के इन नौजवानों को जीत के लिए बधाई दी है.

ट्वीटर पर पोस्ट किए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि एक अच्छे टीम वर्क से एक बड़ी सफलता हाथ आती है. हमारे वर्ल्ड चैंपियन्स की जीत की बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने राहुल और पारस की तारीफ लेते हुए कहा कि इन दोनों ने शानदार काम किया है. इन युवाओं को गाइड करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि ये आपकी यात्रा की बहुत ही सुंदर शुरुआत है. ऐसे ही बेस्ट देते रहें और गेम का मजा लेते रहें. गुड लक.

सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि लड़के राहुल द्रविड़ के सुरक्षित हाथों में है. इंडियन क्रिकेट के भविष्य में इन युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं सुरेश रैना ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपराजित. तुम्हारा काम बस शुरू हुआ है. हर एक मूमेंट को एंजॉय करो. वहीं, बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गूँज रहा है विश्व भर में- इंडिया, इंडिया, इंडिया!!

यह भी पढे़ं- U19 वर्ल्डकप: पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम बनी चौथी बार चैंपियन, जानिए इससे पहले कब-कब जीता टीम इंडिया ने वर्ल्डकप खिताब

Under 19 world cup: फाइनल मुकाबले में मनजोत कालरा ने शतक जड़ रचा इतिहास, रिकी पॉन्टिंग और एडम गिलक्रिस्ट के क्लब में हुए शामिल

 

 

Tags

Advertisement