अंडर 19 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर के टीम को बधाई दी है. उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से अपने बेस्ट देते रहें और खेल का मजा लेते रहें. उन्होंने खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
नई दिल्लीः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्डकप में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी देश के नाम कर ली है. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत के बाद उसे देश भर से बधाईयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर देश के इन नौजवानों को जीत के लिए बधाई दी है.
ट्वीटर पर पोस्ट किए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि एक अच्छे टीम वर्क से एक बड़ी सफलता हाथ आती है. हमारे वर्ल्ड चैंपियन्स की जीत की बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने राहुल और पारस की तारीफ लेते हुए कहा कि इन दोनों ने शानदार काम किया है. इन युवाओं को गाइड करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि ये आपकी यात्रा की बहुत ही सुंदर शुरुआत है. ऐसे ही बेस्ट देते रहें और गेम का मजा लेते रहें. गुड लक.
WITH GREAT TEAM WORK, BIG DREAMS WORK. Congratulations to our WORLD CHAMPIONS!! We are proud of you. A big congratulations to Rahul and Paras for their guidance. #ICCU19CWC #INDvAUS pic.twitter.com/w0heorY8g6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2018
सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि लड़के राहुल द्रविड़ के सुरक्षित हाथों में है. इंडियन क्रिकेट के भविष्य में इन युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं सुरेश रैना ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपराजित. तुम्हारा काम बस शुरू हुआ है. हर एक मूमेंट को एंजॉय करो. वहीं, बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गूँज रहा है विश्व भर में- इंडिया, इंडिया, इंडिया!!