WOMEN WC U19: अंडर-19 महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट के ‘भगवान’ करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली : 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया […]

Advertisement
WOMEN WC U19:  अंडर-19 महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट के ‘भगवान’ करेंगे सम्मानित

Vivek Kumar Roy

  • January 31, 2023 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया है.

मैच में भारत की जीत

भारत को जीत दर्ज़ करने के लिए इंग्लैंड ने केवल 69 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे सिर्फ 14 ओवर में पूरा कर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया. बता दें, महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत में कोई वर्ल्ड कप आया है. फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने टीम इंडिया के लिए 24, 24 रनों की पारियां खेलीं.

अर्चना और टिटास साधू ने बिखेरा था जलवा

फाइनल मैच में टिटास साधू और अर्चना देवी ने अपना जलवा बिखेरा. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की. फास्ट बॉलर टिटास साधू ने शानदरा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं दाएं हाथ की स्पिनर अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्चना देवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन्स को आउट किया.इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन के अंदर ही चार विकेट झटक लिए. जिससे इंग्लैंड अंत तक उभर नहीं पाई. पूरी इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन पर आलआउट हो गई.

क्रिकेट के भगवान करेंगे सम्मानित

भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर महिला अंडर-19 के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. ये सम्मान बेटियों को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा.

BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके कहा- मुझे बहुत खुशी है कि भारत रत्न तेंदुलकर और BCCI के अधिकारी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंडर-19 के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही गौरवान्ति क्षण होगा. आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा

5 करोड़ रुपये का दिया नगद पुरस्कार

जय शाह ने महिला क्रिकेट के जीतने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की थी. जब भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement