नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दरअसल तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आई हुई है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला हो चुका है जिसमें टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। इस मैच में टीम इंडिया […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दरअसल तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आई हुई है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला हो चुका है जिसमें टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने भारत के लिए सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय बॉल फेंकी है।
वैसे तो क्रिकेट दुनिया में शोएब अख्तर, ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन जैसे कई तेज गेंदबाज हुए हैं। लेकिन भारतीय टीम अपने बैटिंग लाइनअप के लिए पहचानी जाती रही है। लेकिन अब भारत भी अपना बॉलिंग लाईनअप मजबूत कर रहा है। अब भारतीय गेंदबाजी यूनिट में उमरान मलिक का नाम जुड़ गया है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज बॉल डाली है।
बता दें कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी हैं। इस बॉल के साथ ही वो भारत के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और इस टीम के लिए इन्होंने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद डाली है।
गौरतलब है कि सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 3 जनवरी को खेला गया था। साल 2023 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा (41) और वहीं सबसे ज्यादा विकेट शिवम मावी (4/22) ने चटकाए।
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त