Advertisement

उमरान मलिक का सबसे तेज गेंद फेंकने का टूटा रिकॉर्ड, इस विदेशी गेंदबाज ने किया ये कारमाना

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस तरह गुजरात टाइटंस अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बनने में कामयाब रही. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऑरेंज कैप मिला, जबकि स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के तेज […]

Advertisement
उमरान मलिक का सबसे तेज गेंद फेंकने का टूटा रिकॉर्ड, इस विदेशी गेंदबाज ने किया ये कारमाना
  • May 30, 2022 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस तरह गुजरात टाइटंस अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बनने में कामयाब रही. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऑरेंज कैप मिला, जबकि स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के तेज रफ्तार के गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने इस सीजन की सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का रिकार्ड तोड़ा दिया. इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है.

लॉकी फर्ग्युसन ने फेंकी 157.3 किमी प्रति घंटे रफ्तार की गेंद

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग के दौरान 5वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गेंद फेंकी. इसके अलावा इस ओवर में उन्होंने 154 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भी एक बॉल डाली. लॉकी फर्ग्युसन से पहले इस सीजन सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिका के नाम था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तकरीबन 157 किलोमीटर प्रति घंटे कि गति से गेंद डाली थी.

सबसे तेज गेंद फेकने वाले गेंदाबाज है शॉन टैट

आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे तेज गति से गेंद डालने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट के नाम है. इस पूर्व ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने साल 2011 में 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेकी थी. बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर इस सीजन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस सीजन में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की है. सैमसन ने कहा कि हमारी टीम ने सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement