नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ईशान किशन को बोल्ड कर पवेलियन वाप भेज दिया. उमेश यादव ने पहले ही ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. साथ ही उमेश यादव ने साल 2011 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. इससे पहले साल प्रवीण कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को शुरुआती दो गेंदों पर आउट कर पवेलियन वापस भेजा था. अब साल 2018 के आईपीएल सीजन 11 में उमेश यादव ने ये करिश्मा किया उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इस मैच में मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. मिशेल मैक्लेनघन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि अकिला धनंजय को बाहर जाना पड़ा है. आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. सरफराज खान, कोरी एंडरसन और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है, जबकि पवन नेगी, ब्रेंडन मैक्कुलम और कुलवंत खेजरोलिया को बाहर जाना पड़ा है.
मुंबई की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: डी कॉक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कुलवंत मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सरफराज खान
IPL 2018: तो MS धोनी की पीठ दर्द का ऐसा उठाया किंग्स इलेवन पंजाब ने फायदा
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…