U19 WORLDUP 2022

नई दिल्ली. अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय पुरष टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई की जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने यश ढुल की कप्तानी में 17 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया है. भारत अंडर-19 वर्ल्डप में चार बार ये ख़िताब अपने नाम कर चुका है और अब पांचवी बार इसके लिए मैदान में उतरेगा। अंडर-19 की शुरुआत 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में होगी, जिसमें भारत का पहला मुकाबला 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के साथ होना है.

दिल्ली के यश ढुल होंगे कप्तान

इससे पहले साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत ने प्रियम गर्ग की अगवाई में फाइनल तक सफर तय किया था, लेकिन अंत में भारत को बांग्लादेश के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था. साल 2018 में पृथ्वी शॉ की अगवाई में टीम ने वर्ल्डप का ख़िताब अपने नाम किया था. बीसीसीआई ने रविवार को अंडर-19 टीम का ऐलान किया। टीम की कमान दिल्ली के यश ढुल के हाथो में है. उनसे पहले दिल्ली के ही विराट और उन्मुक्त चंद भी अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.

U-19 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम

यश ढुल (कप्तान)
हरनूर सिंह
अंगकृष रघुवंशी
एसके रशीद (उपकप्तान)
निशांत सिंधु
सिद्धार्थ यादव
अनीश्वर गौतम
दिनेश बाना (विकेटकीपर)
आराध्य यादव (विकेटकीपर)
राज अंगद बावा
मानव पारख
कौशल तांबे
आरएस हंगरगेकर
वासु वत्स
विकी ओस्टवाल
रविकुमार
गर्व सांगवान

यह भी पढ़े:

Toll on Delhi-Merrut Expressway: खत्म हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर फ्री का सफर, 21 दिसंबर से टोल वसूली शुरू