नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगे निलंबन को हटा दिया है। दरअसल, फीफा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भारतीय फुटबॉल संघ का सस्पेंशन 25 अगस्त से हटा दिया गया है. इसके साथ अब अंडर-17 वीमेन्स वर्ल्डकप 2022 का आयोजन भारत में ही होगा.
बता दें कि फीफा ने एआईएफएफ को थर्ड पार्टी के दखल के कारण से सस्पेंड कर दिया था. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. फीफा ने प्रेस रिलीज कर कहा कि, ”फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि, यह प्रतिबंध थर्ड पार्टी के दखल की वजह से लगाया गया था.
वहीं, एआईएफएफ ने सस्पेंशन हटाने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि अंडर 17 विमेन्स विश्व कप 2022 का आयोजन तय समय पर ही होगा. बता दें कि ये कप 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच में आयोजित होना है।
एआईएफएफ पर से सस्पेंशन हटने के बाद इसके कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने कहा कि, ”भारतीय फुटबॉल का सबसे काला समय आखिरकार खत्म हो गया है. 15 अगस्त की मध्यरात्रि को एआईएफएफ पर लगा प्रतिबंध फीफा ने हटा दिया है. हम ऐसे कठिन समय में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए फीफा और एएफसी, विशेष रूप से एएफसी महासचिव दातुक सेरी विंडसर जॉन को ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं.
गौरतलब है कि फीफा के सस्पेंशन हटाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह भारतीय फुटबॉल की जीत है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…