भारत में ही होगा U17 विमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप, FIFA ने AIFF पर से हटाया सस्पेंशन

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगे निलंबन को हटा दिया है। दरअसल, फीफा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भारतीय फुटबॉल संघ का सस्पेंशन 25 अगस्त से हटा दिया गया है. इसके साथ अब अंडर-17 […]

Advertisement
भारत में ही होगा U17 विमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप, FIFA ने AIFF पर से हटाया सस्पेंशन

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 27, 2022 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगे निलंबन को हटा दिया है। दरअसल, फीफा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भारतीय फुटबॉल संघ का सस्पेंशन 25 अगस्त से हटा दिया गया है. इसके साथ अब अंडर-17 वीमेन्स वर्ल्डकप 2022 का आयोजन भारत में ही होगा.

फीफा ने एआईएफएफ से हटाया प्रतिबंध

बता दें कि फीफा ने एआईएफएफ को थर्ड पार्टी के दखल के कारण से सस्पेंड कर दिया था. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. फीफा ने प्रेस रिलीज कर कहा कि, ”फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि, यह प्रतिबंध थर्ड पार्टी के दखल की वजह से लगाया गया था.

ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, एआईएफएफ ने सस्पेंशन हटाने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि अंडर 17 विमेन्स विश्व कप 2022 का आयोजन तय समय पर ही होगा. बता दें कि ये कप 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच में आयोजित होना है।

एआईएफएफ पर से सस्पेंशन हटने के बाद इसके कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने कहा कि, ”भारतीय फुटबॉल का सबसे काला समय आखिरकार खत्म हो गया है. 15 अगस्त की मध्यरात्रि को एआईएफएफ पर लगा प्रतिबंध फीफा ने हटा दिया है. हम ऐसे कठिन समय में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए फीफा और एएफसी, विशेष रूप से एएफसी महासचिव दातुक सेरी विंडसर जॉन को ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि फीफा के सस्पेंशन हटाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह भारतीय फुटबॉल की जीत है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

 

Advertisement