सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय वूमेन माकंड अंडर-19 ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं. वूमेन माकंड अंडर-19 ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज मुंबई को जीत दिलाई.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों वूमेन माकंड अंडर-19 ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं. वूमेन माकंड अंडर-19 ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए अर्जुन ने गुजरात के बल्लेबाजों के कहर बरपाया.
अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ पांच विकेट झटके. अर्जुन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने गुजरात को 9 विकेट से मात दी. सूरत के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने 30 रन देकर 5 विकेट झटके. अर्जुन ने 8.1 ओवर में 1 मेडन डालते हुए 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. अर्जुन तेंदुलकर ने इस दौरान पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, जिनमें वृद्धामान दत्तेश शाह (0), प्रियेश (1), एलएम कोचर (8), जयमीत पटेल (26) और ध्रुवांग पटेल (6) को आउट कर पवेलियन वापस भेजा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 49.2 ओवर में 149 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 38 ओवर में आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से सुवेन पारकर ने नाबाद 67 और दिव्यांच ने 45 रनों की शानदार बैटिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े.
अंडर-19 लेवल में अर्जुन का यह आखिरी वर्ष है. वह अगले साल 20 साल के हो जाएंगे. बता दें कि इससे पहले सितंबर में अर्जुन तेंदुलकर का चयन भारत की अंडर-19 टीम में श्रीलंका दौरे के लिए हुआ था. लेकिन इस दौरे पर अर्जुन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
बटर चिकन-बिरयानी छोड़ वीगन डाइट ले रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानें क्या है ये
विराट कोहली की BCCI से अपील, विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ रहे पत्नियां
https://youtu.be/EIc3B5ljJwc
https://youtu.be/_U11JQdMGnY