नई दिल्ली: रविवार को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. करिश्माई प्रदर्शन करते हुए महिला टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि महिला U19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को इस जीत के लिए 5 करोड़ […]
नई दिल्ली: रविवार को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. करिश्माई प्रदर्शन करते हुए महिला टीम ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि महिला U19 क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को इस जीत के लिए 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसी कड़ी में इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिला क्रिकेट टीम को ट्वीट कर बधाई दी है.
PM Narendra Modi congratulates U19 Indian Women Cricket Team for winning #U19T20WorldCup
"They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours," tweets PM Modi
(file pic) https://t.co/AIuzvNxCq6 pic.twitter.com/uFLQYvRa4t
— ANI (@ANI) January 29, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ बता दें, शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड ने यह खिताब इंग्लैंड के खिलाफ जीता है. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया.
Indian Team won the inaugural edition of the U19 ICC Women's World Cup after defeating England by 7 wickets in South Africa
(Pics source: ICC) pic.twitter.com/EQVghWECts
— ANI (@ANI) January 29, 2023
जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ‘भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।’
BCCI Secretary Jay Shah announces Rs 5 crore prize money for Women's U19 cricket team and support staff. pic.twitter.com/nYnZ4MUa7q
— ANI (@ANI) January 29, 2023
भारत को जीत दर्ज़ करने के लिए इंग्लैंड ने केवल 69 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे सिर्फ 14 ओवर में पूरा कर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया. बता दें, महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत में कोई वर्ल्ड कप आया है. फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने टीम इंडिया के लिए 24, 24 रनों की पारियां खेलीं.
ऐसे में भले ही हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को निराशा मिली लेकिन अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिखाया. बेटियों के दम पर भारत को उसका साल का पहला वर्ल्ड कप दिलवा दिया. बता दें, साल 2023 में भारत के पास अभी भी 2 और मौके हैं जहां वर्ल्ड कप मिल सकता है. टी-20 महिला वर्ल्ड कप और पुरुषों का वनडे वर्ल्ड कप इसी में शामिल है.
IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत
IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी