नई दिल्ली: 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने आज इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया […]
नई दिल्ली: 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली अंडर-19 भारतीय महिला टीम ने आज इतिहास रच दिया है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की है. ख़ास बात ये है कि ICC द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया है.
भारत को जीत दर्ज़ करने के लिए इंग्लैंड ने केवल 69 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे सिर्फ 14 ओवर में पूरा कर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 69 रन बनाए और इतिहास रच दिया. बता दें, महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत में कोई वर्ल्ड कप आया है. फाइनल में सौम्या और त्रिशा ने टीम इंडिया के लिए 24, 24 रनों की पारियां खेलीं.
ऐसे में भले ही हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को निराशा मिली लेकिन अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिखाया. बेटियों के दम पर भारत को उसका साल का पहला वर्ल्ड कप दिलवा दिया. बता दें, साल 2023 में भारत के पास अभी भी 2 और मौके हैं जहां वर्ल्ड कप मिल सकता है. टी-20 महिला वर्ल्ड कप और पुरुषों का वनडे वर्ल्ड कप इसी में शामिल है.
टीम इंडिया शेफाली की अगुवाई में जब फाइनल मुकाबले में उतरी तो हर किसी की नज़रें बॉलर्स पर टिकी हुई थीं. भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम का यह फैसला सही साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम महज 68 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई. ऐसे में इंग्लैंड टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. भारत की ओर से सभी बॉलर्स को विकेट मिले जहां पर इंग्लैंड बैकफुट पर रहा. शायद आपको याद हो कि 16 साल पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप पाकिस्तान को हराकर जीता था. भारत ने अपना पहला विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में उस समय की दिग्गज टीम वेस्टइंडीज को हराकर जीता था.
IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत
IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी