IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे में दो स्टार बल्लेबाज भारत की तरफ से करेंगे डेब्यू, अकेले दम पर जिताएंगे मैच

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को बड़े हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दौरे के लिए तैयार है, जो कि वेस्टइंडीज का है. इस दौरे में टीम इंडिया में 2 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं जो कि अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं.

यशस्वी और रिंकू सिंह करेंगे डेब्यू

कई युवा खिलाड़ियों के साथ भारत वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है. अभी इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका इस दौरे पर डेब्यू होना लगभग तय माना जा रहा है. ये दोनों खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह है. इन प्लेयर्स ने हाल ही में आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.

3 वनडे और 5 टी-20 भी खेला जाएगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डेमिनिका में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. तीन वनडे मैच 27 जुलाई से शुरू होगी और तीसरा वनडे 1 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 सीरीज खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा और 5वां टी-20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.

Tags

ind vs wiIndia Tour of West IndiesIndia tour of West Indies 2023india vs west indiesIndia Vs West Indies T20 SeriesRinku SinghRinku Singh India vs West IndiesRinku Singh Team Indiawi vs indYashasvi Jaiswal
विज्ञापन