नई दिल्ली : एक ही टीम से खेल रहे 2 स्टार खिलाड़ियों में विवाद गहराता जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और आल राउंडर रवींद्र जडेजा के बीच विवाद हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रवींद्र जडेजा ने ट्वीट किया लेकिन बहस के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है. जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा का साथ मिला है.
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई को जीत मिली थी. इस मैच को जीतकर चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए थे. जडेजा ने 50 रन से अधिक लुटा दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस चल रही थी. इसके बाद जडेजा ने ट्विट किया ”कर्मा आपके पास वापस आता है. आज नहीं तो कल. लेकिन ये बात पक्की है कि वो वापस आएगा. इसके बाद जडेजा की पत्नी ने उनका साथ देते हुए लिखा कि ‘ तुम्हें अपने रास्ते को फालो करना चाहिए’
2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा के बीच काफी संबंध खराब हो गए थे. जडेजा को आईपीएल के बीच में कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद जडेजा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सीएसके के साथ अपनी सभी पुरानी यादों को हटा दिया था. इस साल नीलामी में कयास लगाया जा रहा था कि जडेजा चेन्नई के साथ नहीं खेलेंगे लेकिन नीलामी में उनको सीएसके ने खरीदा और इस सीजन में चेन्नई की तरफ से खेल रहे है.
सलमान खान को मिली धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…