नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। ये ट्रॉफी भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाला है। ऐसे में अगर भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना है कि इस बाइलेट्रल सीरीज को जीतना बहुत ही जरुरी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय खेमे में दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया था। अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में इनकी वापसी टीम के जीत में अहम भूमिका निभा सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस टीम को भारत के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट श्रृंखला का आयोजन क्रमशः 9-13 फरवरी, 17-21 फरवरी, 1-5 मार्च और 9-13 मार्च को किया जाएगा। जो कि क्रमशः नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज 17,19 औऱ 22 मार्च को खेले जाएंगे, जिनका आयोजन क्रमशः मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होगा।
अगर बात साल 2023 की करें तो इस साल भारतीय टीम के पास 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है। दरअसल अगर भारत इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है, तो उसके पास ये खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।
IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा
IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…