नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शतक ठोका है. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली है. लेकिन अब ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसे में फाइनल में भारत के वापसी की राह आसान हो गई है. स्मिथ-हेड के बीच 250 से ज्यादा की […]
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने शतक ठोका है. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली है. लेकिन अब ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसे में फाइनल में भारत के वापसी की राह आसान हो गई है.
ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वनडे की रफ्तार से रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 93.68 का था. हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया को पहली सफलता शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा के रूप में मिली. ख्वजा ने 10 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हुए. ख्वाजा के बाद स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 43 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद टीम इंडिया को तीसरी सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली, टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज को सिराज ने अपना शिकार बनाया. एक समय टीम इंडिया ने 76 रन पर तीन विकेट हासिल कर लिए थे.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. अगर भारतीय टीम ये मैच पर पकड़ बनाए रखती है तो ये फाइनल मुकाबला जीत जाएगी. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा भी खत्म हो जाएगा.