September 8, 2024
  • होम
  • IND vs SL: 'तू मैच…' टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!

IND vs SL: 'तू मैच…' टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 19, 2024, 9:38 am IST

नई दिल्ली: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में हलचल शुरू हो गई है. श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा भले ही वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हों, लेकिन T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आपको बता दें कि IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हर्षित राणा को भी वनडे टीम में डेब्यू का मौका मिला है. उन्होंने टीम इंडिया की बदली मानसिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हर्षित ने क्या बताया ?

मीडिया इंटरव्यू में हर्षित ने बताया है कि उनकी सफलता में उनके पिता, पर्सनल कोच अमित भंडारी के अलावा गौतम गंभीर का भी बेहद अहम योगदान है. उन्होंने कहा- क्रिकेट में अपने शानदार सफर के लिए मैं हमेशा तीन लोगों का ऋणी रहैंगा. पहले मेरे पिता, फिर पर्सनल कोच अमित भंडारी और सबसे ऊपर गौतम गंभीर.अगर क्रिकेट खेलने के प्रति मेरी मानसिकता बदली है तो इसमें गौतम भाई की बड़ी भूमिका है.’ केकेआर के ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति ने क्रिकेट के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बहुत बदल दिया है. ” गौतम गंभीर ने भी हर्षित राणा पर काफी भरोसा दिखाया है. हर्षित ने आगे कहा, “टॉप लेवल की क्रिकेट खेलने के लिए आपको कौशल की जरूरत होती है, लेकिन कौशल से ज्यादा आपको दबाव झेलने में सक्षम होना चाहिए. गौतम भाई हमेशा मुझसे कहते थे, ‘मुझे तुम पर भरोसा है. तुम मैच जीतकर आओगे.

क्या हर्षित को मिलेगा मौका?

फिलहाल हर्षित राणा को सिर्फ वनडे सीरीज में ही मौका मिला है. हालांकि बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की भी वापसी हो गई है, लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह मौजूद नहीं हैं. ऐसे में उम्मीद है कि हर्षित को कम से कम एक मैच खेलने का मौका मिल सकता है. हर्षित के अलावा रियान पराग भी श्रीलंकाई दौरे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

Also read….

बॉक्स ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ का बुरा हाल, 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन