नई दिल्ली। बाइक निर्माता Triumph Motorcycles भारत की नई Tiger 1200 एडवेंचर टूरर बाइक भारतीय बाजार में कल लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस दमदार मोटरसाइकिल की बुकिंग पिछले साल दिसंबर में ही शुरू हो गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के चार अलग-अलग वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें दो रोड-बायस्ड जीटी मॉडल और दो ऑफ-रोड-सेंट्रिक रैली ट्रिम्स शामिल होंगे। इस खबर के जरिए हम आपको इस बाइक की संभावित कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
मूल्य निर्धारण के मामले में, आगामी ट्रायम्फ टाइगर 1200 एडवेंचर बाइक 20 लाख रूपये से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद ट्रायम्फ टाइगर 1200 का मुकाबला भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस जैसी बाइक्स से होगा। वहीं ट्रायम्फ भारत में और भी कई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। इसमें Triumph Scrambler 1200 XC और Triumph Bajaj Scrambler जैसी बाइक्स शामिल हैं।
फीचर्स के मामले में ट्रायम्फ टाइगर 1200 कई नवीनतम और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। जानकारी के मुताबिक, इसकी पूरी रेंज में आपको कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, सिक्स राइडिंग मोड्स, क्विकशिफ्टर, अडैप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं, राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसे बोल्ट-ऑन सबफ्रेम पर बनाया गया है, जिससे अब इसका वजन 25 किलो कम हो गया है।
ट्राइम्फ टाइगर 1200 में एक नया 1,160 सीसी इनलाइन-ट्रिपल मोटर मिलेगा जो 150पीएस की शक्ति और 130एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। यह पावर पुराने मॉडल के मुकाबले 9PS और 8Nm ज्यादा है। वहीं, सस्पेंशन हार्डवेयर के लिए सभी वेरिएंट्स में शोआ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो सिस्टम को शामिल किया गया है। इसमें टाइगर की ऑफ-रोडिंग और टूरिंग क्षमताओं के लिए लो-एंड और टॉप-एंड ग्रंट दोनों मिलते हैं।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…