नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा और न्यूजीलैड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर एक आसान जीत दर्ज की. टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 95 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
अपना चौथा टी20 मैच खेल रहे स्टॉनलेक ने अपनी पहली दो गेंद पर ही न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (तीन रन) और मार्टिन गुप्टिल (पांच रन) को चलता किया. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में टाम ब्रुस (तीन रन) को भी आउट किया. टाय ने कप्तान केन विलियम्सन का विकेट लेने के बाद तीन पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें टिम साउदी, इश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर का विकेट शामिल है. विलियम्सन ने 21 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए हरफनमौला कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 24 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 38 रन बनाए. अनुभवी रॉस टेलर ने 24 रनों का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर (छह) और डी’ऑर्की शॉट (चार) टीम के 10 रन तक पैवेलियन लौट गये. इसके बाद लिन और मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. लिन ने 33 गेंद में 44 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि मैक्सवेलज्यादा आक्रमक रहे जिन्होंने सिर्फ 24 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी में एक छक्का और पांच चौके लगाए. न्यूजीलैंड के लिये गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को दो और साउदी को एक सफलता मिली.
अंडर 19 वर्ल्डकप: टीम की खिताबी जीत के पीछे कोच राहुल दविड़ का ये गुरुमंत्र आया भारतीय टीम के काम
अंडर 19 टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ बोले, भविष्य में इससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण सफर खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा है
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…