Advertisement

Trent Boult: न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध खत्म करने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान, टीम में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है, ताकि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सके। घातक गेंदबाज बोल्ट द्वारा लिए गए इस फैसले से इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रेंट बोल्ट ने दिया ये बड़ा बयान […]

Advertisement
Trent Boult: न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध खत्म करने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान, टीम में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध
  • August 10, 2022 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है, ताकि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सके। घातक गेंदबाज बोल्ट द्वारा लिए गए इस फैसले से इंटरनेशनल क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ट्रेंट बोल्ट ने दिया ये बड़ा बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध खत्म करने के इस फैसले पर ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, ‘सच कहूं तो ये फैसला लेते समय मै काफी मुश्किल में था। मेरे इस फैसले पर सपोर्ट करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का तहे दिल ले धन्यवाद। न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा से मेरा सपना था। मैने 12 साल तक देश के लिए खेला है जिसपर मुझे गर्व है। मेरे द्वारा लिया गया ये फैसला पूरी तरह से पत्नी गर्ट और मेरे तीन बच्चों के लिए रहा। परिवार मेरे लिए हमेशा से एक प्रेरणा रहा है। मैं क्रिकेट के बाद अब परिवार को प्राथमिकता देकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

अनुबंध खत्म करने के पीछे ये है कारण

न्यूजीलैंड के लिए इ्न्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 317 और वनडे में 169 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी के साथ नई गेंद संभालते हैं। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम की पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में खिताबी जीत और दो बाद वनडे विश्व कप में फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में बोल्ट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अधिकारियों से बात की थी कि घर में छोटे बच्चे होने के कारण उनका क्रिकेट खेलने के लिए लगातार विदेशी दौरों पर जा पाना मुश्किल हो रहा है।

टीम में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बुधवार को कहा , ‘हम ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी से तर्क दिए हैं। हमें इस बात से दुख है कि एक पूर्णकालिक अनुबंधित खिलाड़ी को खोना पड़ रहा है लेकिन हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है।’वह अभी भी टीम में चयन के लिये उपलब्ध होंगे लेकिन अनुबंधित खिलाड़ियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिये भारतीय टीम में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी, अकेले दम पर जिताएंगे मैच

Advertisement