नई दिल्ली। स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है। अब वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। बोल्ट द्वारा लिए गए इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मच गया। क्रिकेट प्रेमियों को लगा बड़ा झटका न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड […]
नई दिल्ली। स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया है। अब वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। बोल्ट द्वारा लिए गए इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मच गया।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया गया है इसके पीछे का कारण है कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकें। बोल्ट द्वारा उठाए गए इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनके इस फैसले से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को ये लग रहा है कि वो अब संन्यास का मन बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड के लिए इ्न्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 317 और वनडे में 169 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी के साथ नई गेंद संभालते हैं। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम की पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में खिताबी जीत और दो बाद वनडे विश्व कप में फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में बोल्ट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अधिकारियों से बात की थी कि घर में छोटे बच्चे होने के कारण उनका क्रिकेट खेलने के लिए लगातार विदेशी दौरों पर जा पाना मुश्किल हो रहा है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बुधवार को कहा , ‘हम ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी से तर्क दिए हैं। हमें इस बात से दुख है कि एक पूर्णकालिक अनुबंधित खिलाड़ी को खोना पड़ रहा है लेकिन हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है।’वह अभी भी टीम में चयन के लिये उपलब्ध होंगे लेकिन अनुबंधित खिलाड़ियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।