नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। रोहित की सेना अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। उसके बाद ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। टीम इंडिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही।
अब भारत का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेमीफाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है। अब सवाल यह है कि इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1 चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख गेंदबाज़ों के बिना खेल रही कंगारू टीम सेमीफाइनल में भारत के सामने कमजोर साबित होगी ?
हां 56.00%
नहीं 35.00 %
कह नहीं सकते 09.00 %
2 कंगारुओं के ख़िलाफ़ सेमीफाइनल में कौन-सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है ?
विराट कोहली 37.00%
रोहित शर्मा 29.00%
मोहम्मद शमी 10.00%
वरुण चक्रवर्ती 16.00%
रविंद्र जडेजा 08.00%
3 स्पिन की मददगार दुबई की पिच पर टीम इंडिया को 4 स्पिनर्स के साथ ही उतरना चाहिए ?
हां 77.00%
नहीं 15.00%
कह नहीं सकते 08.00%
4 बड़े मुकाबलों में ट्रेविस हेड भारत के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं.. उनके ख़िलाफ़ क्या रणनीति होनी चाहिए ?
पॉवर प्ले में आउट करें 35.00%
स्पिन आक्रमण में फँसाया जाए 21.00%
अटैकिंग रणनीति अपनायी जाए 29.00%
कह नहीं सकते 15.00%
5 इनके से किन टीमों की टक्कर आपको ज़्यादा रोमांचक लगती है ?
भारत पाकिस्तान 56.00%
भारत ऑस्ट्रेलिया 44.00%
कह नहीं सकते 00.00%
यह भी पढ़ें :-