नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच में ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। हेड ने इस मैच की पहली पारी में 115 गेंदों पर शतक बनाकर भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में गाबा पर किंग पेयर (दोनों पारियों में गोल्डन डक) और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
हेड ने 69वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह की लो फुलटॉस को वाइड मिड-ऑन की तरफ खेलकर तीन रन लेकर अपना शतक पूरा किया। गाबा पर उन्होंने 115 गेंदों में शतक पूरा किया और इस मौके पर अपने हेलमेट को बल्ले के हैंडल पर रखकर दर्शकों का अभिवादन किया। हेड ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 95 की स्ट्राइक रेट से 160 गेंदों पर 152 रन बनाए और आखिरकार जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए।
हेड ने गाबा में भारत के खिलाफ इस शतक के साथ एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। वे एक ही कैलेंडर वर्ष में गाबा पर किंग पेयर और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। इस तरह हेड का नाम इस रिकॉर्ड के साथ इतिहास में दर्ज हो गया। किंग पेयर का दुर्लभ कारनामा 2024 की शुरुआत में ट्रेविस हेड ने गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए थे। पहली पारी में उन्हें केमार रोच ने बिना कोई रन बनाए आउट किया, जबकि दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने उन्हें पहली गेंद पर बोल्ड किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने आठ रन से जीत दर्ज की थी।
हेड ने गाबा पर किंग पेयर और शतक का अनोखा रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इससे पहले सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया था:
1. वजीर मोहम्मद (1958, पोर्ट ऑफ स्पेन)
2. एल्विन कालीचरण (1974, पोर्ट ऑफ स्पेन)
3. मारवन अटापट्टू (2001, कोलंबो)
4. रामनरेश सरवन (2004, किंग्सटन)
5. मोहम्मद अशरफुल (2004, चट्टोग्राम)
अब ट्रेविस हेड भी इस दुर्लभ क्लब में शामिल हो गए हैं।
Read Also : ट्रेविस हेड की तूफानी पारी ने टीम इंडिया के उड़ाए होश, इस तरह रहा गाबा टेस्ट का दूसरा दिन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…