एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद गुस्से में सेंड-ऑफ दिया, जिसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
नई दिल्ली : एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को 140 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। इस विकेट के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में हेड को सेंड-ऑफ दिया और मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। इस घटना ने मैदान पर हलचल मचा दी और ट्रेविस हेड ने इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सिराज उनकी बात को गलत समझे हैं।
मैच समाप्त होने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा, “मैंने उन्हें कहा कि अच्छी गेंद थी, लेकिन सिराज ने इसे गलत तरीके से लिया। अगर उन्हें इस तरह का बर्ताव करना था, तो मैं क्या कर सकता हूं? उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई। गौर करने वाली बात है कि हेड की 140 रन की पारी ही थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिला निभाई।
ट्रेविस हेड के बयान पर मोहम्मद सिराज ने अपनी बात रखते हुए कहा, “हेड ने जो कुछ कहा, वह गलत था। मैंने उनका किसी भी तरह से अपमान नहीं किया। मैंने सिर्फ अपनी विकेट सेलिब्रेशन की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर जो बात उन्होंने कही, वह बेफिज़ूल है। हेड ने कहा कि उन्होंने वेल बोल्ड कहा था, लेकिन ऐसा कहीं नहीं दिखता कि उन्होंने मेरी गेंदबाजी की तारीफ की हो। सिराज ने यह भी कहा कि वह हर खिलाड़ी का सम्मान करते हैं, लेकिन ट्रेविस हेड के बयान के तरीके से वह असहज हैं। हालांकि, घटना के समय स्टंप माइक से कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ था, जिससे सटीक रूप से यह कहना मुश्किल है कि कौन सही है और कौन नहीं।
Read Also : विराट और रोहित की फॉर्म में गिरावट, 2024 के आंकड़े चिंताजनक, क्या बन रहे हैं टीम इंडिया के लिए बोझ ?