ट्रेविस हेड ने दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है। हेड ने कहा कि गावस्कर का बयान मजेदार था और उनका यह तंज ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार बल्लेबाज ने गावस्कर पर चुटकी लेते हुए दिया।
नई दिल्ली : ट्रेविस हेड ने दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है। हेड ने कहा कि गावस्कर का बयान मजेदार था और उनका यह तंज ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार बल्लेबाज ने गावस्कर पर चुटकी लेते हुए दिया। बता दें कि जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 295 रनों की हार का कारण बल्लेबाजों को ठहराया था। इस पर सुनील गावस्कर ने यह टिप्पणी की थी कि शायद इसी कारण हेजलवुड को दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हेजलवुड को चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर किया था।
ट्रेविस हेड ने एक पॉडकास्ट में कहा, “सुनील गावस्कर का बयान सुनकर मुझे हंसी आ गई, उनकी बातों में बहुत मजा था। वह कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और अगर उन्हें ऐसे बयान देने में खुशी मिलती है तो यह उनकी पसंद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी प्रकार की कोई आपसी दरार नहीं है। हेजलवुड ड्रॉप हुए, तो इसका मतलब यह नहीं कि लोग शब्दों से हमला करने लगें। आखिरकार, हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का हक है।”
हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट के बाद अपनी टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा था। उन्होंने कहा था, “हार के बारे में सवाल आपको बल्लेबाजों से पूछने चाहिए।” पर्थ टेस्ट में पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया, जिससे कंगारू टीम को 295 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।हेजलवुड के दूसरे टेस्ट से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 विकेट लिए थे। चूंकि एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा, हेजलवुड की अनुपस्थिति भारत के लिए एक महत्वपूर्ण फायदा साबित हो सकती है, क्योंकि पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है।
Read Also : राशिद खान ने तालिबान सरकार के फैसले पर कड़ा विरोध जताया, महिलाओं के लिए उठाई आवाज