टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की खत्म हुई बादशाहत, ICC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसके

टी20 विश्व कप 2024 में नॉकआउट मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए एक झटका लगा है. पिछले आधे साल से आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद रहे सूर्यकुमार यादव अपनी रैंकिंग से पिछड़ गए हैं. अब सूर्या 242 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. हेड ने खत्म की सूर्या की बादशाहत […]

Advertisement
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की खत्म हुई बादशाहत, ICC रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसके

Aniket Yadav

  • June 27, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
टी20 विश्व कप 2024 में नॉकआउट मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए एक झटका लगा है. पिछले आधे साल से आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद रहे सूर्यकुमार यादव अपनी रैंकिंग से पिछड़ गए हैं. अब सूर्या 242 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

हेड ने खत्म की सूर्या की बादशाहत

सूर्यकुमार  यादव, दिसंबर 2023 से आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर मौजूद थे. लेकिन अब बुधवार को आईसीसी की अपडेट हुई नई रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. सूर्यकुमार को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि सूर्या के पास टी20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का मौका है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्वकप से बाहर हो गई है. तो वहीं भारत ने नॉकआउट चरण में एंट्री कर ली है. सूर्यकुमार यादव के पास नॉकआउट चरण में शानदार प्रदर्शन कर दोबारा अपनी खोई हुई साख वापस लेने का मौका होगा.

सूर्या का विश्वकप प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्वकप 2024 में अब तक दो अर्द्धशतक लगाए हैं. विश्वकप के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार है- 2,7,50,53,6, और 31 रन.
बता दें कि सूर्यकुमार के अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की रैंकिंग में भी गिरावट हुई है. बाबर आजम तीसरे पायदान से खिसककर चौथे पायदान पर आ गए हैं. तो वहीं मोहम्मद रिजवान भी अब चौथे से पांचवे पायदान पर आ गए हैं.
Advertisement