Travis Head SRH vs RR: ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद उनके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. यूजर्स ने कहा कि 'राक्षस' जाग गया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के सीजन 18 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत टीम ने 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य से 45 रन दूर रह गई।
इसी बीच ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि हेड को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नीला रंग दिखते ही रनों की बारिश करने का जोश आ गया। एक फैन ने मजेदार अंदाज में कहा, “राक्षस जाग चुका है!” फैंस के बीच यह चर्चा आम है कि ट्रेविस हेड जब भी किसी विरोधी टीम की नीली जर्सी देखते हैं, तो उनका आक्रामक अंदाज चरम पर पहुंच जाता है। एक यूजर ने लिखा, “हेड को राजस्थान की जर्सी का पिंक रंग नहीं दिखा, बस नीली बाजू देखकर टूट पड़े
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 67 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शुरुआत में उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 85 रन जोड़े, जिससे टीम को एक मजबूत आधार मिला। ट्रेविस हेड की यह पारी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई।
Travis Head when he spots Blue on the jersey pic.twitter.com/1s3YPhmwGZ
— Sagar (@sagarcasm) March 23, 2025
Jofra Archer against Travis Head #SRHvRR pic.twitter.com/O98Lg4YBDT
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 23, 2025
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 23, 2025
मुंबई इंडियंस से सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए ईशान किशन ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके जड़े। उनकी इस पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का पहला शतक भी दर्ज किया।