GT vs RR: राजस्थान बनाम गुजरात मुकाबले में टॉस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

जयपुर। आज आईपीएल का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान वेदर और पिच रिपोर्ट कैसा रहने वाली है। सवाई मानसिंह स्टेडियम का रिकॉर्ड बता दें कि इस सीजन यहां पर राजस्थान ने दो मुकाबले खेले हैं। पहले मैच […]

Advertisement
GT vs RR:  राजस्थान बनाम गुजरात मुकाबले में टॉस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

SAURABH CHATURVEDI

  • May 5, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। आज आईपीएल का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान वेदर और पिच रिपोर्ट कैसा रहने वाली है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम का रिकॉर्ड

बता दें कि इस सीजन यहां पर राजस्थान ने दो मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में लखनऊ ने राज्स्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 10 रनों से अंतर से इस मैच को गंवा दिया। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 203 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने को दिया था, लेकिन सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और इसकी मुकाबले को 32 रनों से गवां दिया। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेगी, क्योंकि यहां पर पहले बल्लेबाजी करके मैच जीतने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है।

मैच के दौरान वेदर और पिच रिपोर्ट

अगर बात राजस्थान के मौसम की करें तो यहां पर मैच के दौरान आसमान में बादल का आवाजारी बरकरार रहेगा, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अगर बात पिच की करें तो सवाई मानसिंह स्टेडिय की पिच बल्लेबाजों को मदद पहुंचा सकती है।

पॉइंट टेबल के शीर्ष पर गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। इसने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इनको 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के इस समय 12 पॉइंट है और इनका नेट रनरेट 0.532 है।

चौथे स्थान पर बरकरार है राजस्थान

अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इनके पॉइंट टेबल में 10 अंक है और इऩका नेट रनरेट 0.8 है। पॉइंट टेबल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर बरकरार है।

Advertisement