Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस, जानिए मैच से जुड़ी सारी जानकारी

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। इस श्रृंखला में कीवी टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। ऐसे में अगर ये आज का मैच जीत जाती है तो सीरीज में अपना कब्जा बना लेगी। आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम […]

Advertisement
IND vs NZ
  • January 29, 2023 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। इस श्रृंखला में कीवी टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। ऐसे में अगर ये आज का मैच जीत जाती है तो सीरीज में अपना कब्जा बना लेगी। आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है, यहां पर टॉस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

पहला मैच 21 रनों से हारा भारत

गौरतलब है कि पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिए थे। इस मैच में भारत की खराब गेंदबाजी और कॉनवे और मिचेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पूरी कीवी टीम 176 रनों का स्कोर खड़ा कर दी थी। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 21 रनों से गंवा दिया।

टॉस की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

लउनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी यानी इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 5 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन सारे टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं बड़ी बात ये रही की ये सारी जीते लगभग एकतरफा रहीं। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी का चुनाव करेंगी। इकाना की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला है। वहीं दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है।

मौसम का ये रहेगा मिजाज

अगर बात लखनऊ के मौसम की करें तो यहां पर मैच के वक्त तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मुकाबले में बारिश बिल्कुल खलल नहीं डालेगी, ऐसे में पूरा मैच बिना किसी बाधा के संपन्न होगा।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

Tags

Advertisement