नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया है। पिच रिपोर्ट बता दें कि तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल […]
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया है।
बता दें कि तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं है। यहां पर हमेशा गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा है। यहां पर पिछले साल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने खूब विकेट चटकाए थे। ग्रीनफील्ड में अब तक एक मात्र वनडे मुकाबला खेला गया है, जो साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। इस मैच में पूरी कैरिबियाई टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई थी
अगर बात तिरुवनंतपुरम के वेदर की करें तो यहां पर मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। यहां पर बारिश की बहुत कम संभावना है, वहीं अगर आर्द्रता की बात करें तो यह 64 फीसदी से 79 फीसदी तक रहने वाला है।