नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज है। इस मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो कि बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।
टीम इंडिया तीसरे वनडे मुकाबले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और युवा ईशान किशन उतरे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली फिर श्रेयस अय्यर और कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि ये मुकाबला चटगांव के जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाला है। यहां कि पिच बल्लेबाजों की हितैसी माना जाती है। इस पिच पर टीमें अक्सर स्कोर बोर्ड पर अच्छा अंक लगाने का प्रयास करती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनते हुए देखे जा सकते हैं।
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…