नई दिल्ली: पाकिस्तान में तकरीबन 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 1996 के वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रमीज राजा का कहना है कि दुनिया को यह समझाने में 29 साल का समय लग गया कि पाकिस्तान एक सुरक्षित देश है और बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन यह अच्छी बात है कि अब दुनिया पाकिस्तान को एक बेहतरीन आयोजन स्थल के रूप में देखने लगी है।
उन्होंने आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफल आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। यह टूर्नामेंट न केवल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे पाकिस्तान को अपनी सकारात्मक छवि दुनिया तक पहुंचाने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल से जोड़ने, देश की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की छवि को सुधारने में मदद करेगा।
गौरतलब है कि भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया है। इस वजह से भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। इसके अलावा, दुबई में ही पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता और मेजबानी की योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा।
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकट खरीदने का पूरा गाइड , कहां, कैसे और कितने में मिलेंगे?