नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में दूसरे मैच को जीत कर कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगे।
ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरु होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा। दोनों देशो के बीच होने वाला ये मैच एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जहां पर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर भी मुकाबले का फ्री प्रसारण होगा।
बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे वनडे मुकाबले के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार खरीद लिया है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच का फ्री प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स पर होगा।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर बीसीसीआई पर काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी की सपोर्ट करते हुए टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। दरअसल गावस्कर एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होने से काफी नाराज हैं। उन्होंने उस खिलाड़ी की सपोर्ट करते हुए टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा और कहा कि आप लोग उसके टैलेंट को बर्बाद कर रहे हैं।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…