नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से टोक्यो ओलंपिक आयोजन में खटाई में पड़ गया है. अगर जल्द से जल्द इस वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो जुलाई में आयोजित होने वाला टोक्यो ओलम्पिक रद्द कर दिया जाएगा. हालांकि अभी टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन में 3 महीने का समय बचा हुआ है. लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो टोक्यो ओलम्पिक के इतिहास का पहला मौका होगा जब इसे रद्द किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने टोक्यो ओलम्पिक पर चर्चा करते हुए कहा है कि अभी हमारे पास 3 महीने का समय है, अगर जुलाई तक कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जाएगा. तो मजबूरन टोक्यो ओलम्पिक रद्द करना पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने यह भी कहा कि ओलम्पिक के समय को भी बदला नहीं जाएगा. कमेटी न कहा कि टोक्यो ओलम्पिक के लिए तैयारियां मई तक पूरी कर ली जाएंगी. उसके बाद अगर स्थिति ठीन नहीं होती है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा.
आपको बता दें, टोक्यो ओलम्पिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं कोरोना वायरस ओलम्पिक कमेटी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से अब तक कई टूर्नामेंट रद्द किये जा चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से चीन में आयोजित की जानें वाली मुक्केबाजी और बैडमिंटन ओलम्पिक पहले ही रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाने वाली टेबल टेनिस को टूर्नामेंट को भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मरीज चीन में मिला था, देखते ही देखते इस वायरस ने चीन के लगभग 80,000 लोगों को अपनी जद में ले लिया. कोरोना वायरस से अब तक चीन में हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. डॉक्टरों के लिए भी ये वायरस एक पहेली बना हुआ है. अब तक इस वायरस के लिए कोई दवा नहीं इजात किया जा सका है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
View Comments
FC 249 live stream: Khabib Nurmagomedov vs. Tony Ferguson press conference. We are six weeks away from the UFC 249 main event . Khabib vs Ferguson Live Stream How to watch the UFC 249: Khabib vs. Ferguson livestream with ESPN+ PPV. During the first three months of 2020, we've seen UFC icons like Conor McGregor, ...