Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस नहीं थमा तो रद्द हो सकता है टोक्यो ओलम्पिक

Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस नहीं थमा तो रद्द हो सकता है टोक्यो ओलम्पिक

Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस का खतरा खत्म होने के बजाय चीन के अलावा कई अन्य देशों में फैलता जा रहा है. जिसकी वजह से व्यापार जगत में भी कोहराम मचा हुआ है. अगर कोरोना वायरस खत्म नहीं होता है तो जुलाई में होने वाला टोक्यो ओलम्पिक भी रद्द किया जा सकता है.

Advertisement
Tokyo Olympic 2020
  • February 26, 2020 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से टोक्यो ओलंपिक आयोजन में खटाई में पड़ गया है. अगर जल्द से जल्द इस वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो जुलाई में आयोजित होने वाला टोक्यो ओलम्पिक रद्द कर दिया जाएगा. हालांकि अभी टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन में 3 महीने का समय बचा हुआ है. लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो टोक्यो ओलम्पिक के इतिहास का पहला मौका होगा जब इसे रद्द किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने टोक्यो ओलम्पिक पर चर्चा करते हुए कहा है कि अभी हमारे पास 3 महीने का समय है, अगर जुलाई तक कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जाएगा. तो मजबूरन टोक्यो ओलम्पिक रद्द करना पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने यह भी कहा कि ओलम्पिक के समय को भी बदला नहीं जाएगा. कमेटी न कहा कि टोक्यो ओलम्पिक के लिए तैयारियां मई तक पूरी कर ली जाएंगी. उसके बाद अगर स्थिति ठीन नहीं होती है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा.

आपको बता दें, टोक्यो ओलम्पिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं कोरोना वायरस ओलम्पिक कमेटी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से अब तक कई टूर्नामेंट रद्द किये जा चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से चीन में आयोजित की जानें वाली मुक्केबाजी और बैडमिंटन ओलम्पिक पहले ही रद्द किया जा चुका है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाने वाली टेबल टेनिस को टूर्नामेंट को भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया है.

also read: Sourav Ganguly On India Pakistan Series: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मरीज चीन में मिला था, देखते ही देखते इस वायरस ने चीन के लगभग 80,000 लोगों को अपनी जद में ले लिया. कोरोना वायरस से अब तक चीन में हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. डॉक्टरों के लिए भी ये वायरस एक पहेली बना हुआ है. अब तक इस वायरस के लिए कोई दवा नहीं इजात किया जा सका है.

World Wrestling Championships 2019: विनेश फोगट को हासिल हुआ ओलिम्पिक कोटा, पूजा ढांडा वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची

ICC Womens T20 World Cup 2020 Full Schedule: आइसीसी टी20 महिला विश्व कप 2020 की शुरुआत कल से, जानें सभी मैचों का फुल शेड्यूल

IPL 2020 Auction: कोलकाता आईपीएल 2020 नीलामी में 338 क्रिकेटरों की किस्मत दांव पर, ये रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी

Tags

Advertisement