नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। इस टूर्नामेंट के सभी सुपर-12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब चार टीमों के बीच सेमीफाइनल में जंग होने वाली है। पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। इस टूर्नामेंट के सभी सुपर-12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब चार टीमों के बीच सेमीफाइनल में जंग होने वाली है। पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर यानी आज खेला जाएगा।
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच इस इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके अलावा पाकिस्तान ने भी इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 33 रनों से हराया था।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने हाल ही में सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि उनके सेमीफाइनल खेलने में नीदरलैंड्स टीम का भी बड़ा योगदान रहा जिसने साउथ अफ्रीका को मात देकर बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान के लिए किस्मत के दरवाजें खोल दिए।
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। इस मैदान में अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक दिन पहले जरुर बारिश के आसार नजर आए थे। लेकिन आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। इसका मतलब पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बारिश के दखल देने की बहुत ही कम संभावना है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 1.30 बजे होगी, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह।
PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?