आज होगी कोलकाता और लखनऊ की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इस सीजन के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता का इस सीजन ईडन गार्डन्स में दूसरा मैच है। कोलकाता की निगाहें इस मैच को जीतकर प्वॅाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जाने पर होगी। वहीं लखनऊ […]

Advertisement
आज होगी कोलकाता और लखनऊ की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Sajid Hussain

  • April 14, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: इस सीजन के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता का इस सीजन ईडन गार्डन्स में दूसरा मैच है। कोलकाता की निगाहें इस मैच को जीतकर प्वॅाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जाने पर होगी। वहीं लखनऊ की टीम को अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली थी। ऐसे में लखनऊ आज के मैच में वापसी करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

अभी तक इस मैदान में एक मैच खेला गया है। यह मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में दोनों टीम ने 200 से अधिक रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। आज के मैच में भी पिच इसी तरह की बल्लेबाजी के लिए शानदार होने की उम्मीद है। वहीं गेदबाजों को भी आज भी विकेट पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

कुल मैच खेले गए – 3
कोलकाता ने जीते – 0
लखनऊ ने जीते – 3
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल(CAPTAIN/WK), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (WK), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (CAPTAIN) रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल

यह भी पढ़े-

चार करोड़ की रेंज रोवर छोड़ रोहित शर्मा ने चलाई बस, साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी ली सेल्फी

Advertisement