Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत को अब तक 3 मेडल मिले हैं और तीनों शूटिंग से हैं। आज शूटर मनु भाकर का फाइनल मैच चल रहा है और उनका इरादा गोल्ड जीतने पर होगा। बता दें कि मनु 2 ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं। अभी फिलहाल वो नंबर 2 पर चल रही हैं।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जाने वाले पहले भारतीय हैं। यह लक्ष्य का पहला ओलंपिक है। अब वो पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। 52 साल में पहली बार टीम इंडिया ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। भारत ने इससे पहले 1972 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हॉकी टीम का यह आखिरी लीग मुकाबले था, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया।
सेन ने भेदा लक्ष्य, ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास