Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे राजस्थान के रॅायल्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे राजस्थान के रॅायल्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इस सीजन का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॅायल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। एक तरफ राजस्थान की टीम इस सीजन शानदार फॅार्म में चल रही है। राजस्थान ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैच जीतकर 14 […]

Advertisement
आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे राजस्थान के रॅायल्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
  • April 27, 2024 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: इस सीजन का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॅायल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। एक तरफ राजस्थान की टीम इस सीजन शानदार फॅार्म में चल रही है। राजस्थान ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं लखनऊ की टीम 8 मैचों में से 5 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। पिछले मैच में लखनऊ की टीम को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में आज के मैच में लखनऊ हार का बदला लेना चाहेगी।

RR Vs LSG

RR Vs LSG

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स अपना प्रभाव दिखाते आए हैं। पेसर्स शुरूआत में ही कुछ असर दिखा सकते हैं। हालांकि अब लखनऊ की पिच पहले की अपेक्षा बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हुई है। लेकिन फिर भी यहां बड़े स्कोर देखने की उम्मीद नहीं की जा सकती। आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहले बैटिंग करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करें और अपने गेंदबाजों की मदद से उसका बचाव करें।

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 4
राजस्थान ने जीते – 3
लखनऊ ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 0

RR vs DC

RR vs DC

संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॅायल्स: संजू सैमसन (captain/wk), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट।

लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक (wk), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (captain), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़े-

DC vs MI: आज होगी दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement