इंडिया Vs बांग्लादेश टेस्ट 1 डे 2 पर आज मात्र 37 रन ही बने ! 376 पर ऑल आउट

नई दिल्लीः चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में चल रहे भारत बांग्लादेश पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन. पहले दिन के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाज़ी का फैसला किया था. भारत की बल्लेबाज़ी में ख़राब शुरुआत हुई थी। रोहित शर्मा ,विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत ,शुभमन गिल तक सभी जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन ने भारत की पारी को संभला. दोनों से बांग्लादेशी गेंदबाज़ो को विकेट के लिए तरसा दिया.

डे 1 :144 /6 से 339 /6 तक पलट दिया पूरा खेल

डे 1 पर एक समय ऐसा आया जब भारत का स्कोर 144 – 6 गया था। सभी को लगा की भारतीय टीम अब जल्दी ही ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ो के अरमानो पर पानी फेर दिया. दोनों के बीच की साझेदारी इतनी मजबूत रही की बांग्लादेशी गेंदबाज़ डे 1 के अंत तक उन्हें आउट नहीं कर सके और इसी के साथ भारत का पहले दिन का स्कोर 339-6 रहा। अश्विन के शतक के साथ पहले दिन का एन्ड हुआ.

डे 2 पर नहीं हो सका 400 रनो का स्कोर

खेल के दूसरे दिन शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने मात्र 37 रन्स ही बनाए. दूसरे दिन भारत के बचे 4 विकेट बांग्लादेश में मात्र 37 रन देकर ही ले लिए उम्मीद की जा रही थी की भारत का स्कोर 400 रन के पार जाएगा. लेकिन दूसरे दिन की बांग्लादेश की आक्रामक गेंदबाज़ी ने इसे पूरा नहीं होने दिया.

शतक से चूके जडेजा

दूसरे दिन जडेजा का किस्मत ने साथ नहीं दिया वो दूसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके और कुल 86 रन जो उन्होंने डे 1 पर बनाये थे उसी पर आउट हो गए. शतक से मात्र 14 रन्स से दूर थे जडेजा.अपनी 86 रनो की पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

Also read…

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पेरेंट्स को लोगों ने मारे थे खूब ताने, ऐसे मिली सफलता

Tags

India Vs Bangladeshindia vs bangladesh testIndia vs Bangladesh Test Seriesinkhabartoday inkhabar hindi newsजडेजाबांग्लादेशी गेंदबाज़
विज्ञापन