नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता इस मैच में अपने विजयी अभियान को जारी रखने उतरेगी, वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी इस मैच में दो अंक हासिल कर अंकतालिका में अपनी टीम की स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइर्स की टीम इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है. टीम ने इस सीजन में खेले अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. जहां एक ओर तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम की गेंदबाजी को धार दे रहे है. वहीं बल्लेबाज भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. टीम इस वक्त आईपीएल अंकतालिका में पहले स्थान पर है. बता दे कि कोलकाता ने आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक सफर तय किया।
आईपीएल का 15वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज्यादा खास नहीं जा रहा है. टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है. हालांकि दिल्ली ने इस सीजन की शुरूआत शानदार जीत दर्ज कर की थी. जिसमें उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था. बात करे आज के मुकाबले की तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की नजरें हार के सिलसिले को तोड़कर इस सीजन में दूसरी जीत हासिल करने की होगी. फिलहाल दिल्ली अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
आज के मुकाबले में पिच की बात करे तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. अभी तक हुए मैच की बात करे तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मदद मिलती है और मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।
आज के मैच में मौसम की बात करे तो खिलाडियों को कड़ी धूप में मैच खेलना होगा. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की इस मैच में कोई संभावना नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पैट कसिंस, सुनील नरैन, उमेश यादव, रासिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…