आईपीएल 2022: आज कोलकाता नाइट राइडर्स की दिल्ली कैपिटल्स से होगी टक्कर, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022: नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता इस मैच में अपने विजयी अभियान को जारी रखने उतरेगी, […]

Advertisement
आईपीएल 2022:  आज कोलकाता नाइट राइडर्स की दिल्ली कैपिटल्स से होगी टक्कर, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

Vaibhav Mishra

  • April 10, 2022 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आईपीएल 2022:

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता इस मैच में अपने विजयी अभियान को जारी रखने उतरेगी, वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी इस मैच में दो अंक हासिल कर अंकतालिका में अपनी टीम की स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।

शानदार लय में है कोलकाता

कोलकाता नाइट राइर्स की टीम इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है. टीम ने इस सीजन में खेले अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है. जहां एक ओर तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम की गेंदबाजी को धार दे रहे है. वहीं बल्लेबाज भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. टीम इस वक्त आईपीएल अंकतालिका में पहले स्थान पर है. बता दे कि कोलकाता ने आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक सफर तय किया।

दिल्ली को जीत की तलाश

आईपीएल का 15वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ज्यादा खास नहीं जा रहा है. टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है. हालांकि दिल्ली ने इस सीजन की शुरूआत शानदार जीत दर्ज कर की थी. जिसमें उसने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था. बात करे आज के मुकाबले की तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की नजरें हार के सिलसिले को तोड़कर इस सीजन में दूसरी जीत हासिल करने की होगी. फिलहाल दिल्ली अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट-

आज के मुकाबले में पिच की बात करे तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. अभी तक हुए मैच की बात करे तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मदद मिलती है और मुकाबला हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।

मौसम का हाल-

आज के मैच में मौसम की बात करे तो खिलाडियों को कड़ी धूप में मैच खेलना होगा. तापमान  35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की इस मैच में कोई संभावना नहीं है।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पैट कसिंस, सुनील नरैन, उमेश यादव, रासिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement