पर्थ टेस्ट का आज तीसरा दिन, यशस्वी जयसवाल का कहर जारी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका जड़कर भारत की बढ़त 250 के पार पहुंचा दी.पहली पारी में टीम को 46 रनों की बढ़त मिली थी.

Advertisement
पर्थ टेस्ट का आज तीसरा दिन, यशस्वी जयसवाल का कहर जारी

Aprajita Anand

  • November 24, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले मैच का तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 172 रन बना लिए हैं, जबकि टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अभी भी नाबाद है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका जड़कर भारत की बढ़त 250 के पार पहुंचा दी. पहली पारी में टीम को 46 रनों की बढ़त मिली थी.

दूसरे दिन का खेल

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मेजबान टीम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया भले ही 150 रनों पर ढेर हो गई हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर आउट कर 46 रनों की बढ़त ले ली. दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 172 रन बोर्ड पर लगा दिए. जयसवाल 90 रन और राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के पास अब कुल 218 रनों की बढ़त हो गई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, नीतीश रेड्‌डी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

Also read..

मुस्लिमों के इलाके में लहरा रहा भगवा! कुंदरकी में बीजेपी के सामने हांफ रही सपा

Advertisement