नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होने वाला है। मैच शुरु होने का समय शाम 7.00 बजे का है वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा। आइए जानते हैं कि आप इस मैच को फ्री में कहां देख सकते हैं?
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप इसके अलग-अलग चैनल पर कई भाषाओं में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा इस मैच को आप हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। अगर आप आज के मुकाबले को फ्री में देखना चाहते हैं जियो यूजर्स को माई जियो ऐप पर फ्री में इसको देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी यानी आज गुजरात, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के शुरु होने का समय शाम 7.00 बजे का है वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 पर उछाला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए सीरीज का आखिरी मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है। दरअसल रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में मिशेल सेंटनर की अगुवाई में कीवी टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अगर दूसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी यानी इकाना स्टेडियम हुआ था। इस लो स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…