नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है. वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीतने की राह पर है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने चुनी गेंदबाजी भारत और […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है. वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीतने की राह पर है.
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज आखिरी दिन है. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 255 रन बनाए.
टीम इंडिया ने अपने दूसरे बल्लेबाजी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और कप्तान ने पारी घोषित कर दिया. वेस्टइंडीज दूसरे बल्लेबाजी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 बनाया. आज टेस्ट के आखिरी दिन वेस्टइंडीज 76 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. अब कैरिबियाई बल्लेबाजों को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है. वहीं अगर भारत को ये मैच जीतना है तो गेंदबाजों को 8 विकेट चटकाना होगा.
भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन विकेट चटकाकर भारत के जीत का रास्ता खोलेंगे. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ कर देगी.