आज स्टार पेसर जसप्रित बुमरा, बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा, दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ-साथ करुण नायर और आरपी सिंह का जन्मदिन है. खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: 6 दिसंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट में बड़ी तारीख मानी जाती है. इस दिन एक-दो नहीं बल्कि पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जन्म हुआ, जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर टीम को जीत दिलाई. आज स्टार पेसर जसप्रित बुमरा, बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा, दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ-साथ करुण नायर और आरपी सिंह का जन्मदिन है. खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटरों के अलावा न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉप का जन्मदिन भी आज ही पड़ता है.
आज बुमराह 31 साल के हो गए. उनका जन्म 1993 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. जसप्रित बुमराह बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. चोट के कारण बुमराह टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके.
भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले जडेजा गुजरात चुनाव के बीच अपना जन्मदिन मनाएंगे। आज जडेजा 35 साल के हो गए. उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को हुआ था. पत्नी रीवाबा भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 60 टेस्ट, 171 वनडे इंटरनेशनल और 64 टी20 का विशाल अनुभव हर मैच में काम आता है। दिलचस्प बात यह है कि जड्डू चोटिल होने के बाद लंबे समय से मैदान से बाहर हैं.
आज अय्यर 29 साल के हो गए. उनका जन्म 1994 में मुंबई में हुआ था. श्रेयस ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 37 वनडे और 49 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खिलाया गया था, लेकिन वह 50 ओवर फॉर्मेंट में अहम खिलाड़ी हैं.
नायर आज 32 साल के हो गए हैं. 1991 में राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुए करुण नायर मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. इस उपलब्धि के बावजूद उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले. तिहरे शतक के बाद नायर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं.
उनका जन्म 1985 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था. आज आरपी सिंह 38 साल के हो गए हैं. 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले रुद्र प्रताप ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
Also read…