आज गुजरात के टाइटंस होंगे दिल्ली कैपिटल्स के सामने, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इस सीजन का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के घर में, यानि कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 3 मैचों में जीत हासिल की है। गुजरात अभी अंक तालिका में 6वें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली को 6 मैचों में से 4 में हार मिली है। दिल्ली अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।

पिच रिपोर्ट

आज मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां काली और लाल मिट्टी की पिच होती है। काली मिट्टी की पिच पर गेंदबाजों को उछाल ज्यादा मिलता है, जिससे बैट्समैन को शॅाट खेलने में मुश्किल होती है। आज के मैच में जो भी टीम टॅास जीतेगी, वो पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। इस मैदान में अब तक 30 मुकबले खेले गए हैं, जिसमें 14 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 16 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 3
गुजरात ने जीते – 2
दिल्ली ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (captain), मैथ्यू वेड(wk), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर, शाई होप, ऋषभ पंत (captain/wk), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

यह भी पढ़े-

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बस चलाने का वीडियो हुआ वायरल, ड्राइवर से बोले हट जा आज बस तेरा भाई चलाएगा”.

Tags

Ahmedabad Pitch Reportcricket news hindiGT vs DC pitch reportGujarat Titans vs Delhi Capitals pitch reportnarendra modi stadium pitch reportShubman Gill vs Rishabh PantToday Match Pitch Reportऋषभ पंतशुभमन गिल
विज्ञापन