नई दिल्ली: आज आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने इस सीजन 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है। चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में अभी तीसरे पायदान पर है। जबकि लखनऊ की टीम 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में पांचवे पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमें आज का मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए खुद की जगह और मजबूत करना चाहेंगी।
आज का मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस पिच पर हमेशा से ही लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। खास तौर पर पहले कुछ ओवर बीत जाने के बाद स्पिनर्स को खेलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इससे हम समझ सकते हैं कि जिस भी टीम के स्पिनर्स यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहती है।
कुल मुकाबले खेले गए – 3
चेन्नई ने जीते – 1
लखनऊ ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 1
लखनऊ सुपरजाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
यह भी पढ़े-
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…