September 8, 2024
  • होम
  • आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे चेन्नई के किंग्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे चेन्नई के किंग्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 19, 2024, 6:31 am IST

 

नई दिल्ली: आज आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने इस सीजन 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है। चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में अभी तीसरे पायदान पर है। जबकि लखनऊ की टीम 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में पांचवे पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमें आज का मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए खुद की जगह और मजबूत करना चाहेंगी।

पिच रिपोर्ट

आज का मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस पिच पर हमेशा से ही लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। खास तौर पर पहले कुछ ओवर बीत जाने के बाद स्पिनर्स को खेलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इससे हम समझ सकते हैं कि जिस भी टीम के स्पिनर्स यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहती है।

LSG vs CSK Head To Head Record, Stats & Results in Ekana Stadium, Lucknow  Ahead of
lsg vs csk

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 3
चेन्नई ने जीते – 1
लखनऊ ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 1

संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़े-

SA VS SL ODI: श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 195 रनों की पारी खेल चेज किया 300 प्लस का टारगेट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन