बेंगलुरू: इस सीजन का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन लगातार चार मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना दावा और मजबूत करने के लिये दिल्ली कैपिटल्स को हर हालत में हराना होगा। वहीं दिल्ली को भी किसी भी कीमत पर जीत हासिल करनी होगी। इस मैच में मिली हार उसे प्लेऑफ की रेस में पीछे कर देगी। दिल्ली अपने कप्तान ऋषभ पंत के बिना आज का मैच खेलने उतरेगी। स्लो ओवर रेट के कारण पंत पर एक मैच का बैन लगा है।
यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इसी मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बना है। हालांकी पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम 147 रन पर सिमट गई थी। लेकिन बेंगलुरू ने स्कोर को महज 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। इसका मतलब साफ है कि पिच में कुछ दिक्कत नहीं थी। इसलिए आज का मुकाबले में भी पिच पर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। टॉस की बात की जाए तो टॉस जीतने वाली टीम इस मैच में गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
कुल मुकाबले खेले गए – 30
बेंगलुरू ने जीते – 18
दिल्ली ने जीते – 11
कोई परिणाम नहीं – 1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (captain), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(wk), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल।
दिल्ली कैपिटल्स: शाई होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (captain/wk), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया।
यह भी पढ़े-
आज होगी चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…