नई दिल्ली: हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के कोच को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत आकर टीम इंडिया को कोचिंग देने की सलाह दी है. आइये जानते हैं भज्जी ने क्या कहा.
हरभजन सिंह आजकल काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब वह पाकिस्तानी कोच को सलाह देकर सुर्खियों में आ गए हैं. भज्जी ने पाकिस्तान के कोच को सलाह दी कि उन्हें वहां समय बर्बाद न करके भारत आना चाहिए. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को कोच नियुक्त किया था. कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है.
गैरी कर्स्टन ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं है, वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है. वे एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग हो गया है, लेफ्ट और राइट. मैंने उनके साथ काम किया है.” कई टीमें, लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी।”
बता दें कि गैरी कर्स्टन वही कोच हैं जिन्होंने टीम इंडिया को 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अपनी कोचिंग से अहम योगदान दिया था. पाकिस्तान टीम पर कर्स्टन के बयान पर हरभजन सिंह ने उन्हें भारत लौटने की सलाह दी और कहा कि उन्हें टीम इंडिया की कोचिंग करनी चाहिए.
भज्जी ने X पर लिखा, “गैरी वहां अपना समय बर्बाद मत करिए. टीम इंडिया को कोच करने के लिए आप वापस आ जाइए. गैरी कर्स्टन एक नायाब हीरा है. बेहतरीन कोच, मेंटॉर, नेक और हमारी 2011 टीम के बहुत प्यारे और सच्चे दोस्त. 2011 विश्व कप के हमारे विजेता कोच. खास आदमी गैरी.”
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाया था. लेकिन गैरी की कोचिंग पाकिस्तान के लिए सफल साबित नहीं हुई. कर्स्टन की कोचिंग में PAK ग्रुप स्टेज के पहले दो मैच हार गया, जिससे उसका बाहर होना लगभग तय हो गया और फिर वही हुआ.
Also read…
पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, मामला तलाक तक पहुंचा, पति ने खड़ी की एप्पल की खाट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…