• होम
  • खेल
  • आज से शुरू होने जा रहा है भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की टी-20 सीरीज!

आज से शुरू होने जा रहा है भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की टी-20 सीरीज!

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। यह मैच ग्वालियर के मैदान में खेला जाने वाला है. वहीं इस मैच में भारत की तरफ से कई नए चेहरे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम बांग्लादेश को पहला मैच […]

Three match T20 series between India vs Bangladesh, starts from today
  • October 6, 2024 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। यह मैच ग्वालियर के मैदान में खेला जाने वाला है. वहीं इस मैच में भारत की तरफ से कई नए चेहरे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम बांग्लादेश को पहला मैच हराकर शुरू से ही सीरीज पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।

भारत की तरफ से नए चेहरे?

भारतीय क्रिकेट मैच में हमेशा से ही टीम में 11 खिलाड़ी को चुनना मुश्किल फैसला रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ आज से टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सुनने में यह आ रहा है कि आज के मैच में भारत की तरफ कुछ नए चेहरे दिखाई दे सकते है। कयास लगाया जा रहा है कि तेज गेंदबाज मंयक यादव और हर्षित राणा अपना पहला अतंराष्ट्रीय मैच खेल सकते है. बात दें राजधानी ऐक्सप्रेस के नाम से मशहूर मयंक यादव ने इसी साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जांयटस के लिए अपना पर्दापण किया था और अपनी रफ्तार और सटिक गेंदबाजी से सलेक्टरो को चौका दिया था। वहीं कोलकता के दौरान हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 13 मैचो में 19 विकेट लिए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ रहा है दबदबा

भारत और बांग्लादेश के बीच कई बार टक्कर हुई है । परन्तु इस बार भारत बाजी मार सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 14 टी-20 मैच हुए है, जिसमें की भारत की टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की. हालांकि उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी भारतीय टीम चाहेगी की उनका यह दबदबा बना रहें।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या धोनी खेलेंगे या नहीं, रिपोर्ट में आई बड़ी अपडेट!